1.घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते थे
.
.
.
.
.
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है और मैं
ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!

2अब कड़कती ठण्ड में भी विरोधियों का छूटने लगा है पसीना !!!!!!!!!!
वाह रे नरेंद्र मोदी । वाह रे तेरा 56 इंच का सीना ।।

3.साला जिसको देखो मोदी भक्तों के पीछे लगा है....
हो सकता है की इसी बहाने थोड़ी भक्ति पा जाए.....

4 .उदास रहता है मोहल्ले में बरसात का पानी आजकल
सुना है कागज की नाव बनाने वाले अब बड़े हो गये है।

5 .सुनने में आ रहा है की पाकिस्तान दौरे के बाद पाकिस्तानियों ने मोदी जी का नया नाम रखा है
‪#‎बिना_वीज़ा_वाले_जीजा‬

6 .जिंदगी एक सफ़र है सुहाना
यहा कल क्या हो किस ने जाना
चाँद तारों से चलना है आगे 
आसमानों से बढ़ना है आगे 
पीछे रह जायेगा ये जमाना...

7.She - क्या कर रहे हो ?
.
Me - मुंगफली खा रहा हूँ
.
She : Hawww अकेले अकेले
.
Me - अब 10 रुपये की मूंगफली में
भंडारा करू ?
*Breakup*

8 .भाई मैं तो ये सोँच सोँच कर ही घबरा रहा हूँ की*****
आमिर खान और उनकी पत्नी कहीं बलात्कारी अफ़रोज़ की रिहाई के बाद डरकर अपना भविस्य खतरे में जानकार कहीं कोई गलत कदम न उठा लें ।।
निर्भया के हत्यारे अफ़रोज़ की रिहाई पर मन में उठा एक सवाल:
आमिर खान की बेगम किरण को अफ़रोज़ के रिहा हो जाने के बाद भी डर कैसे नहीं लग रहा है..?

9 .सच बात तो ये है कि मोदी जी ने लंच थोडा हैवी ले लिया था बस इसीलिए दिल्ली जाते वक़्त उन्हे रास्ते मे ही पाकिस्तान जाने की इच्छा हो गयी.....

10 .नवाज ~ मोदीजी, दिल्ली जाते समय लाहौर में प्लेन उतार लेना।
मोदी ~ क्यों बे
नवाज ~ जन्मदिन है, आप आओगे तो दोस्तों पे रौब जामेगा।

जय हिन्द